Uttarkashi Dharali Cloudburst News Today: आज की बड़ी खबर! उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार करीब 2:00 बजे बादल फटा, जिससे भारी तबाही मची हुई है। विभिन्न स्रोतों से मिली लेटेस्ट खबर के अनुसार, इसमें 6 लोगों की मौत और 70 लोगों के लापता होने की खबर है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में डटी हुई हैं। लापता लोगों की खोज सेना कर रही है, बाकी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। वहां की प्रसिद्ध कल्प मंदिर भी मलवे में बह गया है। बता दें कि ज्यादा पानी पहाड़ी से खीर गंगा नदी में आया और अपने सैलाब से 20- 25 घरों, होटल और होम स्टे को भी तहस-नहस कर गया। इसके बाद सुखी टॉप पर भी बादल फटा गया, पर उसमें किसी प्रकार की नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हालात पर जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इस लेख में
बादल फटने के महज 30 मिनट में तबाही
Uttarkashi Dharali Cloudburst News: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने का समय मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के करीब बताया गया है। बादल फटने के महज 30 मिनट के अंदर भारी तबाही मच गई। जैसे ही धराली गांव में बादल फटा, खीर गंगा नदी का पानी और मलवा मुख्य बाजार की ओर तेजी से बढ़ गया। पहाड़ों, इलाकों से भूस्खलन तेजी से हुआ, जिससे रास्ते बंद हो गए।
अब रास्ते बंद होने से बचाव कार्य में भी दिक्कत हो रही थी, फिर भी जैसे भी हो सका वहां पर फंसे करीब 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। भूस्खलन होने से बहुत से घर ध्वस्त हुए जिसमें 6 लोगों की मौत और 70 लोगों के गायब होने की जानकारी मिली। अब सेना और बचाव टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है, जिसमें कुछ लोगों को ढूंढ़ लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें- BSSC Office Attendent Bharti 2025: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट की निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
केंद्र सरकार की ओर से भी की गई मदद
धराली में बादल फटने से फंसे हुए लोगों को बचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से हालात की जानकारी लेकर हर संभव मदद कर रहें हैं। इस आपदा में केंद्र सरकार की ओर से काफी मदद मिली है। ITBP की निकटतम तीन टीमों को घटनास्थल पर लगा दिया गया है। NDRF की भी 4 टीमें धराली पहुंचकर बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से 01374222126, 222722 और 9456556431 नंबर जारी किए गए हैं। वहीं, जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार से जारी किए गए टोल फ्री नंबर – 1077 और 112 है। इसके अलावा 01374-222722, 7500737269 या 7310913129 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
राज्यपाल को भेजी गई रिपोर्ट: 24 घंटे अलर्ट पर अधिकारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुई इस प्राकृतिक आपदा (बादल फटना) की पूरी रिपोर्ट गृह सचिव, ऑफिसर के द्वारा पहुंचा दी गई है। अब शासन, प्रशासन सेना की ओर से बचाव का कार्य चल रहा है। उत्तरकाशी में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए आसपास के क्षेत्र स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। और अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। धराली उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बंद हुए रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावित हुए लोगों को हर संभव हर चीज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।