SSC CGL Exam Admit Card 2025: एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किए हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक रूप से CGL Tier 1 परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का परीक्षा शहर स्लिप व एडमिट कार्ड जारी होने की अपडेट भी दे दिया है। जो अभ्यर्थी सीजीएल भर्ती 2025 में आवेदन किए हैं उनकी परीक्षा किस शहर में और किस तिथि को होगी इसकी जानकारी के लिए SSC CGL Exam City Intimation Slip 2025 चेक कर सकते हैं।
परीक्षा शहर सूचना स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। तो SSC CGL Admit Card कब और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे, इसकी डिटेल्स में जानकारी इस लेख में देखें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
इस लेख में
SSC CGL Exam 2025 Date & Time
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से CGL Tier 1 एग्जाम का पूरा शेड्यूल एक नोटिस जारी कर बता दिया है। यह परीक्षा सितंबर में लगातार 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, और 26 सितंबर 2025 तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज तिथि एवं समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर SSC CGL Tier 1 परीक्षा 2025 में भाग लें।
इसे भी पढ़ें- Bihar STET Notification 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा तिथि घोषित, 8 सितंबर से करें आवेदन
SSC CGL Exam Admit Card 2025: कब से कर सकेंगे डाउनलोड?
एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, वो परीक्षा तिथि से 2 या 3 दिन पहले अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिसके बाद उम्मीदवार अपने रीजनल क्षेत्रीय SSC की वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का नाम, परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का नाम व पता समेत पूरी जानकारी दर्ज होगी। ध्यान रहे की परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है। बगैर एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- HTET Result 2025 Update: ऐसे करें हरियाणा TET रिजल्ट चेक! ये रही लेटेस्ट अपडेट
SSC CGL Exam Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- SSC CGL एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉग इन लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने स्क्रीन पर ‘Admission Certificate’ ऑप्शन होगा जिसपर क्लिक करना है।
- मांगी गई डिटेल्स का चयन करें और Check Status पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसके बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
SSC CGL Exam City Intimation Slip 2025 | जारी |
SSC CGL Exam Admit Card 2025 | परीक्षा तिथि से 2 या 3 दिन पहले |
SSC Official Website | https://ssc.gov.in/ |
SSC CGL में कितने पदों पर भर्ती होगी?
SSC CGL Tier 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण की Tier 2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस बार इस परीक्षा के लिए लगभग 28 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आपको बता दें इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के 48 विभागों और मंत्रालयों में कुल 14582 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसमें ग्रुप B और ग्रुप C कैटिगरी के पद शामिल हैं।
SSC CGL Tier 1 परीक्षा का पैटर्न
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी। परीक्षा का समय 1 घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। SSC CGL Tier 1 परीक्षा पेपर में पूछे जाने वाले विषयों में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन चारों सेक्शन में 25- 25 प्रश्न शामिल होंगे।