IBPS PO Admit Card 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) भर्ती 2025 के प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने “IBPS PO Exam 2025” के लिए आवेदन किया है वो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव होगा। संस्थान की ओर से IBPS PO एग्जाम 3 दिन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाना है।
ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 5208 रिक्तियों की पूर्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे उन्हें आईबीपीएस पीओ की मेंस परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आइए आगे लेख में “IPBS PO Prelims Admit Card 2025″ जारी होने अपडेट, डाउनलोड करने की प्रक्रिया समेत जानकारी प्रदान करते हैं।
इस लेख में
IBPS PO Exam Admit Card 2025: Overview
संचालन निकाय | बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) |
परीक्षा का नाम | आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 |
रिक्तियों की संख्या | कुल 5208 |
परीक्षा की तारीखें | 17, 23 और 24 अगस्त 2025 |
एडमिट कार्ड जारी होने की अपडेट | 10-15 अगस्त 2025 के बीच |
एडमिट कार्ड डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.ibps.in/ |
आईबीपीएस पीओ की मेंस परीक्षा तिथि | सूचित किया जाना है.. |
IBPS PO एडमिट कार्ड जारी होने की Latest Update
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त को किया गया है। इस परीक्षा का एडमिट 2025 जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध करने वाला है। विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों से मिली लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, “IBPS PO Admit Card 2025 Prelims” 10-15 अगस्त 2025 के बीच कभी भी जारी हो सकता है। एडमिट कार्ड जारी होते ही संबंधित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा का मुख्य दस्तावेज है, जिसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- SBI Clerk Vacancy 2025 Apply: एसबीआई क्लर्क की निकली भर्ती, आवेदन शुरू
IBPS PO एडमिट कार्ड के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज
आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना ना भूलें। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र (जैसे एडमिट कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी आदि), पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो भी साथ लेकर जाएं।
IBPS PO Admit Card 2025 Download कहां से कैसे करें?
IBPS PO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। IBPS ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होते ही निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं:
- आप पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर “IBPS PO Prelims Exam Admit Card 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/डेट ऑफ बर्थ व पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा।
- फिर स्क्रीन पर दिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
IBPS PO Admit Card 2025 | Soon |
IBPS Official Website | https://www.ibps.in/ |
एडमिट कार्ड पर ये डिटेल्स जरूर चेक करें –
- परीक्षार्थी का नाम व फोटो
- जन्मतिथि
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- रोल नंबर
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा केंद्र का नाम व पता
- परीक्षा तिथि एवं समय
- परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय
- परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश
IBPS PO Prelims परीक्षा कैसी होगी? पैटर्न
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की प्रेलिम्स परीक्षा 2025 में इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न शामिल होंगे। कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 100 अंक होंगे। सभी प्रश्न प्रश्नों को हल करने के लिए कुल समय 1 घंटे का होगा। यानी प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। जो उम्मीदवार प्रेलिम्स परीक्षा के निर्धारित होने वाले कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें मेंस एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।