Rakhi Ka Shubhmuhurt 2025: राखी बांधने का शुभमुहूर्त क्या है? समय जानें

Rakhi Ka Shubhmuhurt 2025: भाई- बहन के प्रेम का अटूट बंधन रक्षाबंधन (Rakhi) त्यौहार, हर साल बड़े प्रेम से मनाया जाता है। इस साल 2025 में राखी का त्यौहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक होता है। ऐसे में सभी भाई बहन जानना चाहते हैं कि इस साल “Rakshabandhan Ka Shubhmuhurt Kya Hai?“, या “Rakhi Bandhne Ka Timing” क्या है? क्योंकि हिन्दू धर्म में हर शुभ कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है। भाई बहन के रिश्तों की मिठास हमेशा बनी रहे, इसलिए राखी बांधने से पहले शुभ मुहूर्त का भी होना जरूरी है।

Rakhi इतना खास त्यौहार क्यों है?

राखी या रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 को है। राखी या रक्षाबंधन त्यौहार सबसे खास इसलिए होता है, क्योंकि इसमें प्रत्येक बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है और रिश्तों की मिठास बनी रहे यही आशा करती है। भाई भी राखी बंधवाकर बहन की सुरक्षा, सम्मान का धर्म निभाता है। जब बहन, भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो इसके बदले भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है। बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना भगवान से करती है। भाई भी बहन की सुरक्षा, सम्मान का वचन देता है। और ऐसे में इन दोनों के बीच अटूट प्रेम, सहयोग और भी मजबूत बना रहता है।

इसे भी पढ़ें- लॉन्च होने जा रहा Redmi 15 5G स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी, नया रंग- रूप, अलग अंदाज

Rakhi Timing 2025: राखी का शुभमुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक साल राखी का त्यौहार मनाया जाता है। इसलिए इस साल राखी 9 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। राखी बांधने के लिए सावन मास की पूर्णिमा तिथि ही उत्तम मानी जाती है। राखी के दिन यानी 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5: 47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक बताया गया है। यानी कुल 7 घंटे 37 मिनट का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि आरंभ हो जाएगी।

40 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 9 अगस्त को मनाई जा रही राखी का त्यौहार भद्रा से पूरी तरह दूर रहेगा। लगभग 40 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जिसमें बहनें बिना किसी दोस्त के पूरे दिन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। इस बार रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग सुबह 4 बजकर 08 मिनट से लेकर 10 अगस्त तड़के 2:15 बजे तक रहेगा। जबकि सर्वार्थ सिद्धि योग 9 अगस्त सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक है। ऐसे ही बुद्धादित्य योग और शुक्र, बृहस्पति की युति व चंद्रमा का श्रवण नक्षत्र में गोचर इस दिन को और शुभ बना रहे हैं।

बहनें राखी कैसे बांधे? –

राखी के पावन त्योहार पर बहुत सी बहनें सोचती हैं कि किस प्रकार से राखी बांधे ताकि अच्छा और शुभ रहे। तो सबसे राखी की थाली तैयार करें, जिसमें चावल, घी का दीपक, पूजा की सामग्री और मिठाई रखें। पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं, अक्षत यानी चावल लगाएं। घी बाती जलाकर आरती दें। उसके बाद भाई की कलाई पर राखी/रक्षाबंधन/रक्षा सूत्र बांधे। फिर उनका मुंह मीठा करने के लिए मिठाई खिलाएं, पानी पिलाएं। वहीं, भाई भी बहन को कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर करें। इससे भाई बहन का प्रेम, सहयोग का भाव काफी बढ़ता है।

Leave a Comment